अमेरिका (America) की वील कॉर्नेल मेडिसिन (Weill Cornell Medicine) के शोधकर्ताओं (Researchers) ने एक ऐसी मेडिसिन (Medicine) ईजाद की है. जो महिलाओं की ही तरह पुरुषों के लिए गर्भ निरोधक गोली (Contraceptive Pill) होगी. शोधकर्ताओं ने इसका प्रयोग चूहों पर किया है, उनके मुताबिक इसके रिजल्ट पॉजिटिव आए हैं. इसके आधार पर वैज्ञानिकों (Scientists)का कहना है कि वो इस मेडिसिन को ईजाद करने की दिशा में बेहद नजदीक पहुंच चुके हैं. अगर पूरी सफलता मिली तो मर्दों (Males) को कंडोम (Condom) से छुटकारा मिल सकता है. अब पुरुष भी महिलाओं की तरह गर्भनिरोधक गोली का सेवन कर पाएंगे.
Weill Cornell Medicine, Nature Communications, contraceptive pills, contraceptive pills for men, contraceptive pills trail, us, male pill, male contraceptive pill, trial on mouse, health news, pregnancy, recent health study, side effect, preclinical model, clinical trial, side effect, गर्भनिरोधक गोली, पुरुषों की गर्भनिरोधक गोली, वियाग्रा, कंडोम, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#Condom
#ContraceptivePills
#MaleContraceptivePill